देश राजपूत समाज होशंगाबाद

सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह 22 सितंबर 2019

सामाजिक सम्मानीय बंधुयों..सविनय विन्रम आग्रह किया जाता है कि हमारी समाज के इस कार्यक्रम में हम सभी स्वजातीय बंधुजन अपने अपने ग्राम में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 10th एवं 12 th में 75% या उससे अधिक अंक (अन्य क्षेत्र जैसे खेलकूद,नृत्य गायन आदि में जिला स्तर का प्रमाणपत्र)
अर्जित करने वाले छात्र /छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से जाकर संपर्क कर उनकी सूची बनाकर #आदर्श_युवा_पुर्विया_राजपूत_समाज_जागृति_समिति
तक पहुचाकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करे। साथ ही उनकी मार्कशीट नजदीक के संग्रहण स्थल तक पहुचाने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।।
प्रतिभा सम्मान समारोह में एक भी सामाजिक प्रतिभा सम्मान से बंचित नही रहना चाहिए और यह तभी सम्भव है जब हम सब मिलकर तन ,मन, धन ओर कर्म से सहयोग व् मेहनत करेगें।
#अंकसूची_या_अन्य_उपलब्धि_प्रमाणपत्र_जमा_करने_की अंतिम_तिथि_17_09_2019_रहेगीअधिक जानकारी हेतु सपंर्क करें:-
श्री ब्रजेश सिंह जी ठाकुर