गैंगवार, नरेला में सरेआम हमलावरों ने 1 शख्स को मारी 18 गोलियां, मौत
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली: दिल्ली में खुलेआम हमलवारों ने गोलबारी कर एक शख्स को गोली मार कर हत्या कर दी.मामला गैंगवार का बताया जा रहा है. घटना नरेला के लामपुर मोड़ इलाके की है. यहां वीरेंद्र मान उर्फ काले को हमलावरों ने गोली मारी दी.
वीरेंद्र मान को पुलिस स्थानीय अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वीरेंद्र मान को 18 गोलियां मारी गई है. वीरेंद्र मान नगर निगम का चुनाव लड़ चुका हैं. मामला गैंगवार से जुड़ा है.