देवास

सूर्य और गुरु का हमारे जीवन में बराबर महत्व ।

देवास। सूर्य जहां अपने प्रकाश से हमारे जीवन को ऊर्जा से भर देते हैं वैसे ही गुरु भी हमारे जीवन में ज्ञान के प्रकाश से हमारे इस जीवन को महका देते हैं प्रकाश से भर देते हैं आज का दिन बड़ा पुण्य का दिन है जिस दिन हम अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जिन गुरु ने अपने ज्ञान से हमें जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाई इस जीवन को जीने का सरल और सहज मार्ग दिखाया ।  उसी का ही प्रतिफल है की आज हम एक सभ्य समाज मैं अपना जीवन अनुशासन के साथ आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सभी को साथ लेकर व्यतीत कर रहे हैं। उक्त विचार  जवाहर चोक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शहर कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान संबोधित करते हुए प्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने व्यक्त किए किसी के साथ कहा कि बिना गुरु के ज्ञान से हमारे इस जीवन की सफलता की हम कल्पना भी नहीं कर सकते आज जो प्रगति हुई है जो विकास हुआ है वह सब गुरु के बताए हुए मार्ग का ही फल है यह पूरा समाज गुरु के ऋण का हमेशा ऋणी रहेगा। आज के दिन हम यह संकल्प ले कि हम अपने गुरुओ के बताएं मार्ग पर चलकर और मजबूती के साथ इस समाज में ज्ञान के प्रकाश को और आगे बढ़ाने मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिस से आने वाली पीढ़ी को और अधिक आधुनिक शिक्षा का लाभ मिल सके।     इसी के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने में कहा कि आज के दिन हम अपने गुरुओ का सम्मान कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे कि गुरुओ ने हमें इस योग्य  बनाया कि हम समाज में अपनी उपस्थिति से समाज की सेवा कर रहे  है । कार्यक्रम में हाटपिपलिया शेत्र के युवा विधायक मनोज चौधरी विशेष रुप से उपस्थित थे सर्वप्रथमअतिथियों के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षक सर्व श्री  केलाश चंद्र पटेल एवं महेश सोनी का पुष्पमाला पहनाकर ,शाल श्रीफल एवं प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने माना।
 इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन एम असलम शेख मनीष चौधरी नजर शेख अजीत भल्ला एजाज शेख जितेंद्र सिंह मोंटू रमेश व्यास विक्रम मुकाती डॉक्टर मंसूर शेख पॉपसिंह परिहार इम्तियाज शेख भल्लू दिग्विजय सिंह झाला मलखान सिंह देवड़ा हाफिज घोसी संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख अक्षय वाली मुकेश शर्मा निलेश वर्मा श्रीमती ज्योति चितले मीनाक्षी देवी सिसोदिया वंदना पांडे संगीता राठौर उर्मिला कुशवाह तेजू बाई  राजेश राठोड रविंद्र सोनी हरीश देवलीया ईशान राणा राहुल पवार जय प्रकाश मालवीय रितेश सिहोते संजय रेकवाल रईस कामदार परवेज शेख यूनुस मेव संजय गोठानी इरफान कुरैशी दीपेश हारोड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे।