गिरी 3 मंजिला इमारत, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
(देवराज सिंह चौहान) अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार को एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में गिरी इस इमारत के मलबे में करीब 10 लोगों के दबे होन की आशंका है. उनको मलबे से निकालने के लिए दमकलकर्मियों की टीम स्थानीय लोगों के साथ बचाव अभियान चला रही है. अब तक मलबे से पांच लोगों को निकाला गया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना था. मकान के आसपास की गलियां संकरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है.