NIA कॉन्स्टेबल ने चोरी किए 1.5 करोड़ रुपये के नकली नोट, हुआ गिरफ्तार
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली, नकली नोट चुराने के आरोप में कॉन्स्टेबल गिरफ्तार1.5 करोड़ रुपयों के नकली नोटों की हुई चोरीNIA के मालखाने से चोरी हुए नकली नोट राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के कॉन्स्टेबल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए कॉन्स्टेबल को 1.5 करोड़ रुपये के नकली नोटों की चोरी की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में इन नकली नोटों को हरियाणा के गुरुग्राम से छापेमारी के बाद बरामद किया गया था. जो कि एनआईए कार्यालय में स्ट्रॉन्ग रूम(मालखाने) में रखे गए थे.
NIA जैसी संस्था में चोरी होना संस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है. सूत्रों के मुताबिक चोरी करने वाले शख्स ने ऐसी जगह से पैसा निकाला जहां कोई चोरी की सोच भी नहीं सकता है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने अपनी गर्लफ्रैंड के घर में डेढ़ करोड़ के नकली नोट को छिपा रखा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस पैसे को बरामद कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की छानबीन के लिए केस दर्ज किया, फिर पैसा बरामद करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की. सभी आरोपी अभी जेल में हैं. उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नकली नोटों से ही जुड़ा हुआ एक और हाईप्रोफाइल केस इस मामले से जुड़ा हुआ है.
NIA टेरर फंडिंग रिश्वत मामले में अपने ही अधिकारियों पर नजर रख रही है. इस मामले की रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक 29 मई को 1 करोड़ 50 लाख रुपये नकली करेंसी मिलने के मामले जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक NIA के एक ड्राइवर ने नकली करेंसी रखने के एक आरोपी से 10 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे. जब वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली तो ड्राइवर का तबादला हरियाणा पुलिस में कर दिया गया. जहां ड्राइवर पिछले कुछ वर्षों से NIA के दफ्तर में काम कर रहा था. NIA के डीजी वाईसी मोदी को गृह सचिव ने तलब किया था और सभी घटनाक्रम की जानकारी भी ली थी.