मध्यप्रदेश

बैतूल में बच्चे से साथ हैवानियत, पेट में पेचकस से किए घाव

(देवराज सिंह चौहान) बैतूल, मध्य प्रदेश के बैतूल में चोरी के शक में बच्चे के साथ की हैवानियतखेत में ले जाकर बच्चे के पेट में स्क्रू-ड्राइवर से वार कर घाव किए मध्य प्रदेश के बैतूल से एक 12 साल के नाबालिग बच्चे से साथ हैवानियत की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं. दरअसल, आरोपियों को 12 साल के एक बच्चे पर चोरी का शक था इसलिए उन्होंने मासूम को दर्दनाक सजा दी.
घटना बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के गांव छिंदी की बताई जा रही है. एक सितंबर को गांव के कुछ लोग जुआ खेल रहे थे लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस के आने पर आरोपी वहां से भाग तो गए लेकिन उनमें से कुछ के मोबाइल फोन वहीं छूट गए.
पुलिसवालों के जाने के बाद जब जुआरी वापस आए तो उन्हें फोन वहां नहीं मिले. जुआरियों ने पास में ही खेल रहे 12 साल के बच्चे को पकड़ लिया और उसे पास के ही खेत में ले गए. आरोप है कि खेत में ले जाकर आरोपियों ने उसे बांध दिया और उसे टॉर्चर किया.
इस दौरान उसके पेट में कई जगह पेचकस से भी गोदा गया, जिससे उसके पूरे पेट के निचले हिस्से में घाव बन गए. आरोपियों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी. बच्चे को तड़पता देख भी वो नहीं रुके और करीब 5 घंटे तक उसे टॉर्चर किया.
मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. बैतूल के एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा ने ‘आज तक’ से बात करते हुए कहा कि आरोपियों को बच्चे पर मोबाइल चोरी का शक था, जिसको लेकर बच्चे के साथ मारपीट की गई. हमने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.