भीलवाड़ा राजस्थान

नाले में गिरा स्कूली छात्राओं से भरा ऑटो, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

(देवराज सिंह चौहान) भीलवाड़ा: भीलवाड़ा के कुवाड़ा खान क्षेत्र में स्कूल का एक ऑटो नाले में जा गिर गया. इस दौरान ऑटो में 10 स्कूली छात्राएं सवार थीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौजूद भीड़ ने छात्राओं को बाहर निकाला. घटना में छात्राओं को चोट भी लगी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुवाड़ा नाले में बरसाती पानी का बहाव ज्यादा होने के बावजूद ऑटो चालक इसी मार्ग से जा रहा था. इस दौरान स्कूली बच्चियों से भरा ऑटो नाले में जा गिरा. स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद ऑटो निकालने के प्रयास में बच्चियों की जान आफत में पड़ गई. घटना के बाद मौके पर स्कूल के कर्मचारी पहुंचे. जिनसे स्थानीय लोगों की तीखी नोंकझोंक भी हुई. हादसे में स्कूली बच्चियों के स्कूल बैग भी नाले में बह गए.