दिल्ली

केवल 36 घंटे की रूस यात्रा में PM मोदी करेंगे ये बड़े काम, इन प्रोजेक्ट पर होगी बात

(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 4 सितंबर को रूस (Russia Visit) का दौरा करेंगे और यह दौरा केवल 36 घंटे का होगा. इन 36 घंटों में पीएम नरेंद्र मोदी कई बड़ी योजनाओं पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ चर्चा करेंगे. साथ ही रूस और भारत के वार्षिक सम्मेलन में भी शामिल होंगे. विदेश सचिव विजय गोखले ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि पीएम 4 सितंबर की सुबह व्लादिवोस्तोक पहुंचेंगे और 5 सितंबर की शाम को वहां से रवाना होंगे.

विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि यह 36 घंटे का बहुत ही छोटा दौरा होगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के रूस दौरे के दो मुख्य उद्देश्य हैं. पहला यह कि उन्हें राष्ट्रपति पुतिन ने ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम (Eastern Economic Forum) में चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया था. दूसरा यह कि वह भारत-रूस के बीच 20वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि रूस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन, व्लादिवोस्तोक में स्थित पोत बनाने के यार्ड जाऐंगे. व्लादिवोस्तोक में एक जूडो इवेंट में भी वे शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की रूस यात्रा में ऑयल गैस, टिम्बर, टूरिज्म और कृषि आदि को लेकर कई एमओयू साइन किए जाऐंगे. ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में नॉर्दन सामुद्रिक मार्ग (Northern See Route) को लेकर भी बात होगी.

विदेश सचिव ने कहा कि रूस और भारत के बीच बहुत ही सुखद संबंध हैं. रूस के साथ रक्षा प्रोद्यौगिकी के बारे में भी बात की जाएगी. शंघाई क्यूरेटिव और ब्रिक्स के बारे में भी चर्चा होगी. साथ ही सबसे महत्वपूर्ण हाइड्रोकार्बन में सहयोग का रोडमैप तैयार करेन पर चर्चा होगी. वहीं, चेन्नई से व्लादिवोस्तोक तक के समुद्री मार्ग का विषय अहम रहेगा.