भीलवाड़ा राजस्थान

शिक्षाकर्मियों की शिकायतों का ऑनलाइन होगा निपटारा

(देवराज सिंह चौहान)  भीलवाड़ा: प्रदेश के शिक्षा कर्मियों की समस्याओं का समाधान जल्द ऑनलाइन हो सकेगा. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भीलवाड़ा में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए राज्य सरकार के प्रयास के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी मौजूद थे.

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कुंडगेट में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक रक्तदान शिविर और पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के तबादलों का काम जल्द ही किया जायेगा. लेकिन राजनीतिक कारणों से पूर्व में किए गए तबादलों पर पैनी नजर रखी जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि अब शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शाला दर्पण के जरिए ऑनलाइन ही कर दिया जायेगा. मंत्री के अनुसार, समस्याओं का समाधान आसान करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है.

कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि शाहपुरा कॉलेज की सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुख शासन सचिव को निर्देशित कर दिया गया है. कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.