बृहन्महाराष्ट्र मंड़ल देवास इकाई द्वारा डॉ.प्रसन्ना कुलकर्णी का सम्मान
देेवास। कॉमन वेल्थ गेम्स गोल्डकॉस्ट (ऑस्ट्रेलिया) तथा वर्ल्ड चैंपियनशिप कनाडा में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में डॉ.प्रसन्ना कुलकर्णी ने स्वर्ण पदक जीतने के उपलक्ष्य में बृहन्महाराष्ट्र मंडल नई दिल्ली की देवास इकाई द्वारा सम्मान किया गया। होटल खेड़ापति इंटरनेशनल में संपन्न इस समारोह में मंडल कार्यवाह दीपक कर्पे ने स्मृतिचिन्ह,सदाशिव जोशी ने शाल,दिलीप बाकरे ने श्रीफल एवम् पुष्पहार से डॉ कुलकर्णी का सम्मान किया। मंडल की ओर से सम्मान समारोह में देवेंद्र,उदय टाकलकर,श्याम पाटिल,विक्रम तथा वृषाली आप्टे,अनंत पुराणिक,दिलीप सुपेकर,शुभदा बाकरे,उजवला कर्पे,अपर्णा एवम् रवी ढोरे ,विद्या जोशी, शीलनाथ आरस, डॉ.सुनील गोर्डे, प्रसिद्ध कत्थक कलाकार रूपल ,देवश्री टाकलकर आदि उपस्थित थे। बृहन्महाराष्ट्र मंडल के पोर्ट ब्लेयर अधिवेशन को लेकर बैठक संपन्न
बृ. म. मं. का राष्ट्रीय अधिवेशन 10जनवरी 2020 को पोर्ट ब्लेयर में संपन्न होने जा रहा है। इस विषय में स्थानीय सदस्यों कि एक बैठक हाल ही में आयोजित हुई। समस्त जानकारी मंडल सचिव दीपक कर्पे ने प्रदान क। देवास इकाई की बैठक में ही 65 सदस्यों ने स्वीकृति देकर अपना पंजीयन करवाया। स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने अंदमान की सेल्युलर जेल की काल कोठरी मे अपनी सजा काटी उसके दर्शन तथा सावरकर अभिवादन अधिवेशन के सभी सदस्य,रतलाम, इंदौर,उज्जैन,झाबुआ, खंडवा आदि शहरों के सदस्यों से साक्षी बनने की अपील दीपक कर्पे ने की है।