पोषण आहार संयत्र की महिलाओं ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का स्वागत किया
देवास। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मत्री कमलेश्वर पटेल का खटाम्बा स्थित महिलाओं द्वारा संचालित पोषण आहार संयत्र मे तेज बारीश मे स्वागत किया तथा महिलाओं द्वारा प्लांट के बारे मे मंत्री को जानकारी दी गई। इस अवसर पर संयत्र अध्यक्ष दुर्गाबाई परमार,किरण मालवीय, मेघा शर्मा, नैना नागर, सपना मालवीय, सोनिका राजपूत, लक्ष्मीबाई, बीना बाई, रितु मालवीय शारदा बाई, रजनी चौधरी,वर्षा माली,कला बाई, राशिदा बी, नगिना बाई, धापु बाई,इंदर बाई, सुशीला बाई आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी किशोर सोलंकी ने दी।