लायनेस क्लब की सदस्यों ने बनाए मिट्टी के गणेश एवं किया पौधा रोपण
देवास। लायनेस क्लब ऑफ देवास सिटी की सदस्याओं द्वारा न्यू चिल्ड्रन होम स्कूल में जाकर बच्चों को मिट्टी के गणपति बनाना सिखाया तथा पौधा रोपण कर बच्चों को बताया कि हम किस तरह से पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। गो ग्रीन डे पर लायनेस कांता खंडेलिया द्वारा जुट की थैली बाटी गई । कार्यक्रम में लालायनेस क्लब की सदस्यों ने बनाए मिट्टी के गणेश एवं किया पौधा रोपण यनेस अध्यक्ष प्रीति सुयवंशी, सचिव तरुणा जाट, कोषाध्यक्ष सीमा पोराणिक, हीना राठौर, गरिमा सोनी, कांताजी खंडेलिया, मीना विजयवर्गीय, गिरजा माहेश्वरी उपस्थित थी।