उज्जैन देश राजपूत समाज

कार्यकारिणी का गठन किया गया

कसरावद |वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप परमार्थिक ट्रस्ट की मिटीग रखी ग ई जिसमे कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष जयसिंह मण्डलोई उपाध्यक्ष पवन सिंह पटेल भीम सिंह भाई कोषाध्यक्ष भारत सिंह चौहान एवं सचिव पवन सिंह राठौर को नियुक्त किया गया । बैठक में सभी ट्रस्टीयो ने निर्णय लिया कि समाज की जो पुरानी जमीन है उसे बेचकर 4 बीघा न ई जमीन लेना तथा उसमें छात्रावास तथा गार्डन बनाए जाए ।