युंवा मंच संतसंग समिति उज्जैन द्वारा एक सो निराक्षित्र बुजुर्गो को दस दस किलो गेहूं वितरित किए गए
उज्जैन । युंवा मंच संतसंग समिति उज्जैन द्वारा एक सो निराक्षित्र बुजुर्गो को दस दस किलो गेहूं वितरित किए गए,आज गेहूं वितरण श्री विजय तिवारी जी के सहयोग से वितरित किये गए, इस अवसर पर वेश्य समाज के अखिल भारतीय महासचिव श्री कुलदीप जी धारियां साः का पुष्प माला से युंवा मंच द्वारा स्वागत मंच संस्थापक श्री गोपाल जी बागरवाल, अध्यक्ष मनोहर जी परमार, अशोक कपूर, महिला मंच अध्यक्ष श्री मति कविता राय,आदि ने किया, इस अवसर पर श्री विढलल जी नागर ,राजेंद्र जी राय लाँयसं क्लब के पदाधिकारि ,एवं समस्त कालोनी वासियों कि उपस्थिति मे किया गया। चित्र गेहूं वितरण का।