दिल्ली

BJP सांसद अर्जुन सिंह की कार पर हमला

(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्‍ली : बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार पर रविवार को पश्चिम बंगाल के 24 नॉर्थ परगना के श्‍यामनगर में में हमला हुआ है. आरोप है कि यह हमला प्रदेश की सत्‍तारूढ़ पार्टी तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने किया है. अर्जुन सिंह पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद हैं.
आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार पर हमला करते हुए उसके शीशे तोड़ दिए गए. हमले के बाद अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस पर कब्‍जे की फिराक में थे. जब मैं इसकी जांच करने पहुंचा तो उन्‍होंने मेरी कार पर हमला कर दिया. उस समय वहां लोगों के साथ पुलिस भी थी.