देश ब्यावरा

खिलचीपुर में ट्रक ने गायों को रौंदा, 17 गाय बनी काल का ग्रास 3 गाय घायल।

ब्यावरा ।(नवीन रुण्डवाल)हाईवे पर वाहन चालकों की लापरवाही के चलते मुक पशु काल का ग्रास बनते जा रहे हैं दरअसल मवेशी पालक गोधन को खुला छोड़ देते हैं और मवेशी हाईवे पर अपना रेन बसेरा बना लेते हैं इसके चलते हाइवे पर चलने वाले वाहन नशे में धुत होकर इन मवेशियों को कीड़े मकोड़े की तरह कुचल कर निकल रहे हैं प्रशासन की लापरवाही से ही इन गायों की कोई सुध नहीं ले रहा है जिसके चलते कई गाय तो दवा गोली क्या भाव में मौत का शिकार हो रही है हाल ही में खिलचीपुर में एक वाहन चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाकर करीब 20 गायों को रौंद दिया जिसमें 17 गायों की मौत हो गई और तीन गाय प्रशासन की लापरवाही से अभी भी दम तोड़ती हुई नजर आ रही है मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने व्यवस्था को संभाला खिलचीपुर नगर पंचायत ने घायल मवेशियों की दुर्दशा पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया नागरिकों ने कहीं बार नगर पंचायत और आला अधिकारियों को घायल गायों के बारे में जानकारी दें दि गई इसके बावजूद भी पशु चिकित्सालय से चिकित्सक मौके पर समय पर नहीं पहुंचे जिसके चलते बेजुबान जानवर मौत के आगोश में चले गए और जवाबदार अपने कर्तव्य से मुंह फेर कर बैठ गए। कहां गए धर्म के ठेकेदार शहर गांव और कस्बों की पहुंच मार्गों पर आए दिन हिंदूवादी संगठन के नेता मवेशियों से भरे ट्रकों को रोककर अपनी मनमानी करते नजर आते आ रहे हैं खिलचीपुर में खून से लथपथ गायों की लाशों को देख कर भी इन धर्म के ठेकेदारों को जरा भी शर्म नहीं आ रही है और उन गायों को हटवाना तो दूर उनके देखरेख की या चिकित्सा तक की सूध तक नहीं ली जा रही है। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने गौ संरक्षण का वादा अपने वचन वक्त में किया था लेकिन यथार्थ के धरातल पर गौ संरक्षण का वादा चारों खाने चित होता दिखाई दे रहा है और प्रदेश की सरकार के रहते खिलचीपुर में गायों की इस तरह मौत पर आखिर कौन जिम्मेदार होगा यह एक विचारणीय प्रश्न जनमानस में कोंध रहा है।