उज्जैन देश

सिंधिया को इतिहास से सबक लेकर अपना वर्चस्व दिखाना चाहिएः- सांखला

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेन्द्र साँखला ने बयान देकर कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ छल किया है और अपनी ही पार्टी के नेताओं के साथ गांधी परिवार ने धोखा किया है इस धोखेबाजी और छल कपट के बीच कांग्रेस नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को इतिहास से सबक लेकर अपने वर्चस्व को दिखाना चाहिए पूर्व में भी सिंधिया परिवार को कांग्रेस ने हांसिय पर रखकर उनकी उपेक्षा की थी जिसके परिप्रेक्ष्य में राजमाता जी ने डीपी मिश्रा जो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उनकी सरकार को गिराकर गोविंद नारायण सिंह जी को जनसंघ के सहयोग से मुख्यमंत्री बनाया था उसी तरह श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी दादी की कार्यशैली का अनुसंरण करते हुए अपने शुभचिंतको की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी ताकत दिखाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने राजमाता जी और श्री माधवराव जी सिंधिया के साथ हमेशा धोखा किया और अब विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी के साथ भी ऐसा ही किया है श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को कांग्रेश को अपना अस्तित्व बताने की जरूरत है उसी तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद की बजाए अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहिए सुरेन्द्र सांखला ने यह भी कहा कि राजमाता जी ने मध्य प्रदेश के इतिहास को बनाया है श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एक नया इतिहास को बनाना चाहिए ।