सिटी कानवेंट हायर सेकण्डरी स्कूल में मिट्टी के श्री गणेश बनाए
देवास। स्थानीय सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाए। गणेशजी बनाने के लिये विद्या वर्मा द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया तथा पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन एवं पर्यावरण को बचाने की शपथ भी दिलाई। बच्चों द्वारा विभिन्न मुद्राओं पर आधारित श्री गणेश की मूर्तियां बनाकर पीओपी की मूर्तियों का विरोध किया गया। बच्चों को समझाया गया कि जब भी गणेशजी का विसर्जन करें तो कुएं, तालाब या नदी में नहीं करें, इससे जल गंदा एवं प्रदूषित होता है। गणेशजी का विसर्जन घर की क्यारियों, गमलो या पानी की बाल्टी में करें और पानी को पौधों में डाल दें। जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। आपके घरों के आसपास भी लोगों को ऐसा करने के लिये प्रेरित करें। हमेशा कोशिश करे कि जल व्यर्थन न बहे, वर्षा के जल को संरििक्षत कर जल स्त्रोंतों की रक्षा करें, जल एवं पर्यावरण की रक्षा करें।