उज्जैन

चंचल जीनवाल जिला उपाध्यक्ष नियुक्त

उज्जैन। ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनस सिद्दीकी ने चंचल हरीश जीनवाल को उज्जैन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। उनकी इस नियुक्ति पर यश मरमट, मनीष शर्मा, प्रदीप जूनवाल, अजय ललावत, राकेश निर्मल, दिलीप वासेन, राकेश उपाध्याय आदि इष्ट मित्रों ने बधाई दी।