विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार – श्री चंदेल
उज्जैन। मोदी सरकार संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहा है। वह विपक्ष को डराकर अपनी नाकामी को छुपानी चाहती है, लेकिन विपक्ष मजबूती के साथ सभी का सामना करने में सक्षम हैं। यह बात युकां जिलाध्यक्ष चन्द्रभानसिंह चंदेल ने टॉवर चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं से कही। ईडी व सीबीआई द्वारा डीके शिवकुमार पी. चिदंबरम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर बेवजह पूछताछ और की दबाव की राजनीति करने पर आज टावर पर उज्जैन युवक कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्षद रहीम लाला, ऋतुराज सिंह चौहान, गोपाल आंजना, संजय वर्मा, माजिद लाला, संग्राम सिंह भाटिया, मोहसिन पठान, करण सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र वाघेला, रोहित सुलानिया, फिरोज खान, महेंद्र सोलंकी आदि अनेक युवक कांग्रेसी उपस्थित थे।