देवास

म.प्र. लिपिक वर्गीय कर्मचारियों नेे एक सूत्री मांग का ज्ञापन दिया

 देवास। म.प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा देवास द्वारा 30 अगस्त को वेतन विसंगती सापेक्षता बहाली के लिये प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी एवं लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को  दिया गया। ज्ञापन में म.प्र. लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वर्षो पुरानी लंबित एक सूत्रीय वेतन सापेक्षता बहाल करने की मांग की। श्री राजपूत ने बताया कि मांग के संबंध में देवास में 24.6.19 को लिपिक सम्मेलन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आतिथ्य में विस्तृत रूप से वेतन सापेक्षता संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, द्वितीय स्मरण पत्र में पुन: मंत्री श्री वर्मा को स्मरण के लिए मांग पत्र प्रांताध्यक्ष एस एस राजपूत द्वारा दिया गया, उसी क्रम में देवास जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत के नेतृत्व में देवास जिले के सभी विभागीय लिपिक कर्मचारियों ने एक मत होकर प्रभारी मंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री को ज्ञापन सौंपकर एक सूत्रीय मांग को पूर्ण करने की मांग की । इस अवसर पर जिला चिकित्सालय, महिला एवं बाल विकास, पीडब्ल्यू डी, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा, वाणिज्यकर, कलेक्टर कार्यालय, आदिम जाति कल्याण विभाग, तहसील, पंजीयक कार्यालय, जिला उघोग, सिंचाई विभाग, वन मण्डल, मतस्य विभाग , आबकारी विभाग, रोजगार कार्यालय, शिक्षा विभाग आदि समस्त विभागों के लिपिक उपस्थित रहे।