सारंगपुर

दूसरे दिन भी हुई पोलिथिन जप्त

सारंगपुर ।(नवीन रुंडवाल) नगर पालिका परिषद सारंगपुर द्वारा राज्य शासन एंव जिला कलेक्टर महोदय निर्देषानुसार नगर सारंगपुर मे निरन्तर कल कि तरह आज भी समस्त दुकानो एंव होटलो पर छापेमारी कर लगभग 60 किलो पोलिथिन जप्त की गई एंव दुकानदारो को पोलिथिन का उपयोग नही करने हेतु निर्देषित किया गया। उक्त कार्यवाही मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेष सक्सेना एंव आर.एस.आई दीपक रानवे स्वच्छता प्रभारी सतीष कण्डारे जितेन्द्र भेरवे दरोगा, मनीष गिरजे, तरूण दावरे द्वारा की गई जिससे नगर के पोलिथिन उपयोग करने वाले लोगो ने पोलिथिन पर रोक लगाई है। साथ ही सभी दुकान मालिको एंव होटल संचालन करने वालो को समझाईष एंव सूचना दी गई कि अगर आपके द्वारा पोलिथिन का उपयोग किया जाता है तो नगर पालिका द्वारा उक्त पोलिथिन को जप्त कर संबंधित के विरूध्द जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।
नगर पालिका बाटेगी बैग सरकार के फरमान के बाद कलेक्टर के निर्देश अनुसार पॉलिथीन मुक्त शहर को बनाने के बाद नगर पालिका सीएमओ महेश सक्सेना द्वारा काग किट का बैग बनाया गया है।जिसमें साथ खंड समान रखने के बनाये गये है।उक्त बैग नगर पालिका अध्यक्ष रूपल प्रमोद सादानी एवं जन प्रतिनिधियों व पार्षदों की उपस्थिति में प्रत्येक परिवार को वितरण किया जायेगा।काग बैग की जानकारी मुख्य नपा अधिकारी सक्सेना द्वारा दी गई।