सारंगपुर

कृषि उपज मंडी सारंगपुर में मनमानी एवं नियम विरुद्ध चल रहा है काम

सारंगपुर।(नवीन रुंडवाल) कृषि उपज मंडी सारंगपुर में व्याप्त अनमिताओ के चलते शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।पिछले दिनों प्याज खरीदी के दौरान ऐसे कई किसान है।जिनके पास नाम मात्र की जमीन थी।जो किसी अन्य फसल के लिए पंजीकृत थी उन्होंने उक्त फसल को पंजीयन के हिसाब से बेचा भी है किंतु कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की मिलीभगत से उन किसानों के नाम से कई कोन्टल प्याज खरीदी के बिल बनवा दिये गये।तथा शासन की और से मिलने वाली राशि उनके खाते में डलवाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है।मंडी में प्याज खरीदी के दौरान की गई गड़वाडी की उच्यस्तरी जांच के लिए ग्रामीणों द्वारा मंडी वोर्ड भोपाल एवं मुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री को प्रमाण सहित की जा रही है।इतना ही नही मंडी में प्याज गोडाउन की खरीदी के लिये बड़े स्तर पर व्यापारियों से लेनदेन कर बिना विज्ञप्ति के ही जगह आबंटित कर दी गई है और टिन शेड की दुकानों का निर्माण भी हो गया।इस प्रकार से उक्त मंडी में कई प्रकार की अनमिताये व्याप्त है।अब देखना यह है कि मंडी वोर्ड या जिला प्रशासन इस और क्या कार्यवाही करता है।