बाल शिक्षा केन्द्र चंदाना परियोजना का शुभारंभ
देवास। महिला एवं बाल विकास मंत्री के निर्देशानुसार 28 अगस्त को बाल शिक्षा केन्द्र चंदाना परियोजना देवास ग्रामीण का शुभारंभ विधायक मनोज चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बाल शिक्षा केन्द्र की सामग्री वितरण कर किया। संयुक्त संचालक जे.एस.तोमर ने बाल शिक्षा केन्द्र के गतिविधियो एवं प्रक्रिया के बारे में समझाईश देते हुए बताया कि बच्चों को खेल ख्ेाल में शिक्षा तथा मानसिक एवं शारीरिक बौद्विक विकास के साथ ही कक्षा नर्सरी का ज्ञान दिया जावेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेलम बघेल ने बाल शिक्षा केन्द्र के उद्देश्य एवं महत्वों को बताया। जिला पंचायत सदस्य तंवरसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चेनसिंह कौर, सरपंच पवन कुंंवर पवार, उपसरपंच डालचंद अलमोदिया, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव वरुण चौधरी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवास शिवम चौधरी ने भी बाल शिक्षा केन्द्र पर प्रकाश डाला । परियोजना अधिकारी ने शोभा चौधरी ने बाल शिक्षा केन्द्र की गतिविधियों के बारे में बताते हुए पालकों को प्रतिदिन शिक्षा केन्द्र में भेजने पर जोर दिया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारी व नरेंद्र मुकाती, धीरज दरबार, कन्हैया लाल पटेल, राजेश पटेल, सचिन पटेल, रवि चौधरी, डॉ. चंदर सिंह सिसोदिया व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। आभार श्रीमती रचना गौड़ सुपरवाइजर, और कार्यकर्ता राम सभा सिसोदिया, प्रीति जायसवाल ने माना।