भारतीय जनता पार्टी ने दी स्व. जेटली जी और स्व. गौर जी को श्रद्धांजलि
उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी नगर उज्जैन द्वारा लोकशक्ति कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने स्व. जेटली जी एवं स्व. गौर जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री अरूण जेटली जी प्रखर चिंतक और संगठन क्षमता के धनी थे। वे एक करिश्माई व्यक्तित्व के नेता थे वे ऐसी पीढ़ी के नेता थे, जिन्होंने पार्टी को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने का काम किया । ऐसे नेता कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरक की भूमिका में रहेंगे । श्री जोशी ने कहा कि गौर साहब का एक ही विधानसभा से 10 बार जितना उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है आदरणीय बाबूलाल गौर जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा , आदरणीय जेटली जी और बाबूलाल गौर का निधन संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसे निकट भविष्य में पाट पाना असंभव है !
पूर्व सांसद श्री चिंतामणि मालवीय ने पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि श्री जेटली जी व बाबुलाल गौर का जीवन संघर्षों से शुरू हुआ । श्री जेटली देश की राजनीति के कोहिनूर थे । देश की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में जीएसटी जैसे निर्णय लेने के लिए एवम विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ स्वयं को संयत रखते हुए पूरी पार्टी को दिशा देने के लिए लंबे समय तक जेटली जी जाने जाएंगे । डॉ मालवीय ने कहा कि संसद में जेटली जी को सुनना मोदी जी को सुनने जैसा था । भारत सरकार का पक्ष अगर संसद या दुनिया में रखना हो, तो अरुण जी जैसा तार्किक मैंने दूसरा व्यक्ति नहीं देखा। जेटली जी व गौर जी का जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है ।
विधायक श्री पारस जैन ने स्व. जेटली जी एवं स्व. गौर साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि
भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक की लंबी यात्रा में हमने अपने अनेक नेताओं को खोया है। पार्टी आज जिन उंचाईयों पर है, वह ऐसे ही नेताओं के त्याग के कारण पहुंची है। विपरीत समय में जिन नेताओं ने काम किया आज वे हमसे बिछड़ रहे हैं, लेकिन अंतिम समय में उनके चेहरों पर जो संतोष और निश्चिंतता के भाव हमें देखने को मिलते हैं वह कार्यकर्ताओं के लिए वर्षों तक प्रेरणा का काम करेंगे । श्री गौर के नेतृत्व में मंत्री रहते हुए उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला कैसे जनता के विश्वास को जीता जाता है ये उनके दस बार से विधासभा चुनाव जीतते रहना लोकप्रियता दर्शाता है ।
विधायक श्री मोहन यादव ने श्री अरुण जेटली जी व बाबुलाल जी गौर का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में सबसे बड़ा योगदान जेटली जी का था उन्होंने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक विभिन्न दायित्वों पर रहकर पार्टी की सेवा की। जेटली जी प्रखर वक्ता और मौलिक चिंतक थे। पार्टी ही नहीं विपक्षी दल भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित थे । श्री जेटली जी के बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते थे उसी स्कूल मैं वे अपने नोकर ड्राइवर के बच्चों को भी पढ़ाया । ऐसी सोच रखने वाला व्यक्तित्व आज हमारे बीच में नही है श्री बाबूलाल जी गौर देश में ऐसे बिरले ही नेता थे जो दस बार लगातार विधायक रहे। मजदूर से मुख्यमंत्री तक का उनका सफर कितना भी कठिन क्यों न हो, लेकिन वे हमेशा पार्टी की मजबूती में लगे रहते थे ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री बाबूलाल जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री प्रदीप पाण्डेय ने भी सभा को सम्बोधित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सनवर पटेल, श्री अशोक प्रजापत, श्री विशाल राजोरिया, श्री किशोर खंडेलवाल, श्री ओम अग्रवाल, सत्यनारायण चौहान, बुद्धिप्रकाश सोनी सहित वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये । श्रद्धांजलि सभा का संचालन श्री सुरेश गिरी ने किया ।