छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने फेंका 16 लोगों पर तेजाब
(देवराज सिंह चौहान) वैशाली: बिहार के वैशाली थाने के दाऊदपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक ही परिवार के 16 लोगों पर तेजाब डाल दिया गया. इससे सभी 16 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह परोस के ही एक युवक से मामूली विवाद हुआ. विवाद के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है. तेजाब फेंकने से पहले परिवार के साथ मारपीट भी की गई और सभी के ऊपर तेजाब फेंक दिया गया. घटना के बाद गांव में तनाव है.
इस घटना में पड़ोस के भी कुछ लोग शामिल हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थाति को संभालने की कोशिश की. इस घटना में महिला, लड़की के पीठ और चेहरे पर तेजाब फेंका गया है.