दिव्यांग बच्चों के पालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
देवास। दिव्यांग बच्चों केे पालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण समग्र शिक्षा अभियान एवं समावेशित शिक्षा के अंतर्गत सी.डब्ल्यू.एस.एन. छात्रावास मा.वि.क्र.03 परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षण एम.आर.सी. प्रफुल्ल द्विवेदी, भारती चौहान, शाहीदा कुरेशी, उषा जायसवाल, अंजली मेढके, मनीष कोहले द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण में दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओ एवं योजनाओं एवं समावेशित शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा दिव्यांगों के पालकों को उनकी शिक्षा के लिये जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आपके बच्चे के अंदर भी वही प्रतिभा है जो एक सामान्य बच्चे के अंदर होती है। हमें उनकी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है। पालकों को बच्चों के उपकरणों एवं उसके उपयोग, रख रखाव के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा एवं समाज की मुख्यधारा से जोडने के उपाय बताए गए। प्रशिक्षण के समापन पर जिला परियोजना समन्वयक राजीव सूर्यवंशी एवं सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक राजेश कामदार तथा एपीसी(आईईडी) रेनु गुप्ता ने पालकों को मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में संस्था संचालक डॉ. शोभा सुद्रास, प्राची जोशी का विशेष सहयोग रहा। अंत में आभार संस्था अधीक्षक वरूण कुमार मिश्र ने माना।