सिंधिया ने बढ़ाया समर्थकों का उत्साह
उज्जैन। शाही सवारी में शामिल होने से पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी फेसबुक पर एक फोटो डाली थी, जिसमें लिखा था कि वह आज शाही सवारी में शामिल होंगे। उपरोक्त फोटो में सिंधिया के खास समर्थक नरेंद्र हुकमचंद कछवाय दिखाई दे रहे है, इससे नरेंद्र कछवाय एवं उनके समर्थकों में हर्ष है और उन्होंने सिंधिया के प्रति आभार माना है।