देवास

नीलकंठेश्वर महादेव को छप्पन भोग एवं 151 दीपक से भव्य महाआरती

 देवास।  राजाराम नगर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में संस्था जय गणेश द्वारा आयोजित छप्पन भोग एवं 151 दीपक द्वारा महाआरती की गई । कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत से मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजेश यादव, संघ जिला व्यवस्थापक अजय गुप्ता, राजेश मालवीय, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक राजेंद्र संघवी, भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना महेंद्र सिंह राणा, अमित व्यास, जितेन्द्र शर्मा, मयूर व्यास ,मनीष वर्मा , नमो विचार मंच के श्रमिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश विजयवर्गीय, पोरवाल समाज देवास के अध्यक्ष राजेंद्र पोरवाल, चंद्रवंशी खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश पटेल रहे।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में रंगोली आराधना गोस्वामी ने बनाई एवं संस्था जय गणेश द्वारा मंदिर को भव्यता से सजाया गया। संस्था जय गणेश के संस्थापक अशोक पोरवाल, महेंद्र शर्मा, शरद झोकरकर, अध्यक्ष आशीष गोस्वामी, दिनेश सिंह, जयेंद्र सिंह, महेश गुप्ता, अतुल मालवीय, दिलीप पटेल ,शिवानंद गिरि गोस्वामी, पंडित सुभाष गिरी गोस्वामी, कान्हा फरक्या, नरेश पोरवाल, दीपेश मालवीय, लोकेंद्र सिंह ठाकुर, चेतन सिंह, जय विजयवर्गीय, ज्योति झोकरकर ललिता मुजावदिया, कविता ठाकुर, मंजू शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।  इस अवसर पर पिंटू ठाकुर ,लोकेश शर्मा, मधु शर्मा ,मीना भवालकर, हितेश धनोतिया उमेश पोरवाल, हिमांशु मुजावदिया, सोमिल पोरवाल, मुस्कान गोस्वामी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।  आगंतुक अतिथियों राजेश यादव एवं श्रीकांत उपाध्याय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए । अंत में आभार संस्था के शरद झोकरकर एवं अशोक पोरवाल ने माना।