विभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न
देवास। सरस्वती विद्या मंदिर भोसले कालोनी देवास के विद्याभारती इंदौर विभाग की प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 22 टीम सम्मिलित हुई उसमें बालक बाल वर्ग देपालपुर, तरूण वर्ग करनावद, किशोर वर्ग हाटपीपल्या, बालिका तरूण वर्ग दत्तोतर, बाल वर्ग भौरासा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं संपन्न हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कबड्डी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विष्णु वर्मा एवं विभाग समन्वयक महेन्द्रपाल सिंह सिसोदिया, अध्यक्षता भोलाराम रजभर प्राचार्य मुखर्जी नगर ने की। मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अंग है खेल से विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन हेाता है। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य माधवानंद दुबे ने किया एवं स्वागत प्रमोद गुंजाल ने किया। संचालन प्रचार्या अशोक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता संयोजक अनंत नारायण निगम, जादूसिंह चौधरी एवं ललित जोशी उपस्थित रही। अंत में आभार समन्वयक महेन्द्र सिसोदिया ने माना।