पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व का आज हुआ दिव्य आगाज
देवास। अति प्राचीन श्री आदेश्वर जैन श्वे. मंदिर बडा बजार में आठ दीवसीय पर्यूषण महापर्व का शुभारम्भ धूमधाम से हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर जी में सुंदर आकर्षक सज्जा की गयी एवं प्रतिदिन प्रभूजी की दिव्य अन्गरचना की जायेगी।महापर्व के दौरान प्रतिदिन सुबह प्रवचन, दोपहर को महापूजन, सामुहिक प्रतिकमण एवं रात्री प्रभु भक्ति के रन्गारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। विशेष मे इस महापर्व की आराधना करवाने के लिये नमोस्तु गु्रप के पूर्वांश भाई एवं हर्ष भाई मुम्बई से पधारे है।पर्व के पावन दिनो मे भजन गायक श्री नागरजी द्वारा प्रभू भक्ति की जायेगी,मुम्बई से आये भाइयो द्वारा 24 तीर्थंकर स्मरण प्रतियोगिता, कपल गेम,आदि धार्मिक कार्यक्रम करवाये जायेगें।पर्यूषण स्पेशल के अंर्तगत 29 अगस्त गुरुवार को भव्य नृत्य नाटिका तीर्थ रक्षा तिलक रक्षा का मंचन आराधना भवन मे किया जायेगा। रविवारीय महाआरती मे दीपक सजाओ प्रतियोगीता का आयोजन होगा।सकल श्रीसंघ से आदेश्वर ट्रस्ट मण्डल का निवेदन है कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर अपने पुण्यों का उपार्जन करे।