मंदिर पर पत्थरबाजी के आरोपियो पर कडी कार्यवाही को लेकर फूल माली समाज ने सौंपा ज्ञापन
सारंगपुर | (नवीन रुंडवाल)फूलमाली समाज के आधिपत्य में मोहल्ला मुकेरवाड़ी में श्री राम मंदिर स्थित है जहां पिछले एक सप्ताह से असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर पर रुक-रुक कर पत्थरबाजी की जा रही है जिसकी रिपोर्ट समाज द्वारा दिनांक 24 अगस्त को नामजद इरफान पिता अकरम खान के नाम से की गई थी जबकि पुलिस की मोजूदगी मे भी पत्थर आए थे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर को वापस छोड़ दिया इसके बाद भी 25 अगस्त 2919 को फिर से मंदिर पर पत्थर आए जिसकी सुचना भी पुलिस थाने दी गई लगातार हो रही पत्थरबाजी के विरोध में तथा पत्थर बाजो पर कडी कार्यवाही को लेकर फूलमाली समाज द्वारा सोमवार को रेली निकालकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम एस एल सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपा गया इसमें 2 दिन में पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही करने तथा मंदिर पर हो रही पत्थरबाजी बंद कराए जाने की मांग की अगर 2 दिन में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाही नहीं की जाती है तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन शासन की होगी इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष डां राजेन्द्र मिश्रा समाज अध्यक्ष ओम पुष्पद मुकेरवाड़ी पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद किडी पंचायत अध्यक्ष प्रेमनारायण पुष्पद खारिया पंचायत अध्यक्ष अशोक पुष्पद भैरूदरवाजा पंचायत अध्यक्ष हीरालाल पुष्पद परगना पंचायत अध्यक्ष बंसीलाल पुष्पद रमेश पुष्पद कंपु राजेश पुष्पद राकेश पुष्पद समता परिषद जिला अध्यक्ष मनोज पुष्पद निर्मल पुष्पद रामनारायण पुष्पद दिनेश पटेल रवि पुष्पद महेश पुष्पद योगेश पुष्पद मंगेश पुष्पद शिवनारायण पुष्पद धर्मेन्द्र पुष्पद महेश पुष्पद सहित बडी संख्या मे समाज जन उपस्थित थे !