देवास

गायत्री परिवार द्वारा मनाया  श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ओर किया नशा बंदी आयोजन 

देवास । प्रतिवर्षानुसार गायत्री परिवार द्वारा अपनी संस्थाओं में बडे उत्साह पूर्वक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी गायत्री शक्तिपीठ एवं गायत्री प्रज्ञापीठ  पर रात्रि को 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव संगीत के माध्यम से मनाया गया एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि इस पावन पर्व के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  को प्रात: 07 बजे गायत्री महायज्ञ, यज्ञ की पूर्णाहूति, आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया । रात्रि 9 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म समय तक संगीत प्रभारी राजेन्द्रसिंह पटेल के मार्गदर्शन में शक्तिपीठ की देवकन्याओं एवं बच्चों द्वारा संगीतमय युग गायन, भजन, कीर्तन, भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, आरती एवं महाप्रसाद (पंजेरी) का वितरण किया। इसी प्रकार गायत्री प्रज्ञापीठ पर प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी के सानिध्य में रात्रि 8.30 बजे से दीप यज्ञ, संगीतमय भजन कीर्तन, 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, महाआरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर दोनों स्थानों पर भगवान श्री गोपाल कृष्ण की झूले पर झांकी बनाकर विशेष श्रृंगार कर मंदिर परिसर को सजाया गया था ।
नशा मुक्ति आयोजन की जानकारी देते हुए धर्मेन्द्र कुशवाह ने कहा कि गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 01 स्कूल में नशा बंदी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के मूल मंत्र के साथ नशे की लत से दूर रहने को संकल्पित किया गया । आयोजन में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन अरुण शैव्य ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थियों को गीता भी पढऩी चाहिए क्योंकि गीता मनुष्य मात्र के कल्याण का मूल मंत्र है जीवन को सही मार्गदर्शन प्रदान करती है ओर जीवन को परिष्कृत करती है । गीता हमारी भारतीय संस्कृति का आधार है एवं बच्चों में संस्कार डालने के लिए गीता पढऩा आज की अनिवार्य आवश्यकता हैं । वहीं युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने विद्यार्थियों को बड़ी सरल भाषा में नशे के दुर्गुणों को बताया ओर कहा की आज पूरी मानव जाति इसकी चपेट में है छोटे बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्गजन भी इसकी लत के शिकार हैं । नशे की लत ने समाज को पंगु बना दिया है ।  प्रोजेक्टर के माध्यम से नशा विरोधी फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों को नशे की हानि के विविध रूप दिखाए । इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे मुक्ति की शपथ दिलाई ।
आयोजन में गायत्री परिवार के सालिग्राम सकलेचा, देवकरण कुमावत, दिलीपसिंह सोलंकी सहित स्कूल प्राचार्य रामसेवक जरहा, अध्यापक सरिता पाटीदार, सारिका मोदी, नीलू दुबे, साइना शेख, कृष्णकांत मिश्रा सहित कई अध्यापक शमिल थे ।