दर्जी समाज धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
उज्जैन। श्री दामोदरवंशीय गुजराती दर्जी समाज महिला मंडल के तत्वावधान में भगवताचार्य सतीश शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग को विस्तारपूर्वक बताया गया। अध्यक्ष श्रीमती मंजू राठौर, उपाध्यक्ष श्रीमती कांता बैन सोलंकी, सचिव श्रीमती बेबी बैन परमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजना परमार द्वारा आरती की गई। संगीतमय भजनों के ऊपर शकुंतला सोलंकी, अनिता परमार, रमा परमार, चिंकी राठौर के साथ महिलाओं ने नृत्य कर समाँ बाँधा। प्रतिदिन १ से ५ बजे तक ब्राह्मण गली में दर्जी समाज की धर्मशाला में आकर कथा का लाभ लेने की अपील महिला मंडल ने की। यह जानकारी चिंकी राठौर व राजेश सारड़ा ने दी।