जानापाव यात्रा के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण दिया
उज्जैन। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज उज्जैन की ओर से 25 अगस्त को भव्य वैभव यात्रा (जानापाव यात्रा) की तैयारी की जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार जन्माष्टमी के अवसर पर समाज की महिलाओं ने समाज के घर-घर जाकर यात्रा में चलने के लिए निमंत्रण दिया।
निमंत्रण की शुरुवात नए शहर के फ्रीगंज से करते हुए प्रमुख कालोनियों में महिलाएं समूह के रूप में घर-घर पहुंची और समाज की महिलाओं को पितृ देव भगवान श्री परशुराम की जन्म स्थली दर्शनों का आग्रह करते हुए निमंत्रित किया। इसके बाद दोपहर में पुराने शहर के बहादुरगंज से शुरुआत की गई। इस दौरान यात्रा की जानकारी से संबंधित पेमप्लेट का वितरण भी किया गया। निमंत्रण अभियान का नेतृत्व एड़व्होकेट एवं अभा ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय महासचिव अपेक्षा शुक्ला, श्रीमती पल्लवी शर्मा, श्रीमती अंजु भार्गव, श्रीमती श्रुति द्विवेदी, श्रीमती प्रीति दीक्षित, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्रीमती रेखा, श्री गोपाल, श्रीमती ममता मिश्रा, श्री विकास भार्गव आदि आमंत्रण के दौरान साथ थे। गौरतलब है कि अ.भा. ब्राह्मण समाज उज्जैन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली (जानापाव यात्रा) का नाम वैभव यात्रा दिया गया है। वैभव यात्रा कारों के काफिले के साथ उज्जैन से जानापाव तक जाएगी। भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर यह यात्रा जानापाव जाकर भगवान परशुरामजी द्वारा स्थापित शिवलिंग का अभिषेक कर संकल्प लेने के लिए की जा रही है। इस संकल्प में यह लिया जाएगा कि जय परशुराम की नेमप्लेट प्रत्येक घर पर ब्राह्मण परिवार की पहचान के रूप में अनिवार्य रूप में लगाई जाएं और यह अभियान उज्जैन महाकाल की नगरी से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण विश्व में लगें, यह संकल्प वहां पर लिया जाएगा। यह वैभव यात्रा 25 अगस्त को प्रात: 9 बजे हरसिद्धी मंदिर चौराहा, उज्जैन से प्रारंभ होगी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत की उज्जैन टीम इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार पर इस वैभव यात्रा का स्वागत करेगी।