देवास Uncategorized

डीएसओ छात्र संगठन ने छात्रवृत्ति एवं आवास योजना के लिये प्राचार्य को दिया ज्ञापन 

देवास। डीएसओ छात्र संगठन ने छात्रवृत्ति एवं आवास योजना के लिए  .पी.कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.एल वरे को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि सत्र 2019 में  छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति का पैसा नहीं आया है। कई छात्र छात्राएं दूर दूर से यहां पढऩे आते हैं, अगर छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिला तो वे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। छात्र संगठन डीएसओ ने मांग की है कि समस्त छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति और आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए। अन्यथा छात्र आंदोलन के लिये विवश होंगे।  ज्ञापन लेने के पश्चात प्राचार्य श्री वरे ने कहा कि सरकार के पास  छात्रवृत्ति देने के लिये फंड नहीं है। इस अवसर पर विजय मालवीय, सुनीलसिंह राजपूत, शुभम लोधी, सोनू बैरागी, विशाल गुर्जर, जितेन्द्र प्रजापति, गुलशन पटेल, रोहित राठौर, विनोद प्रजापति, सुनील विश्वकर्मा, अब्दुल शाह आदि  उपस्थित थे।