देवास

गायत्री शक्तिपीठ एवं गायत्री प्रज्ञापीठ पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन

देवास । गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजयनगर देवास पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि जब जब संसार में अधर्म, भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अधिकतम बढ़ जाते हैं तब तब धर्म की स्थापना करने हेतु भगवान अवतार लेते हैं। इसीलिए भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था।
इस पावन पर्व के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 23 को प्रात: 07 बजे गायत्री महायज्ञ, यज्ञ की पूर्णाहूति, आरती एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा । रात्रि 09 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म समय तक शक्तिपीठ की देवकन्याओं एवं बच्चों द्वारा गायत्री शक्तिपीठ के संगीत प्रभारी राजेन्द्रसिंह पटेल के मार्गदर्शन में संगीतमय युग गायन, भजन, कीर्तन, भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, आरती एवं महाप्रसाद (पंजेरी) का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार गायत्री प्रज्ञापीठ पर प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी के सानिध्य में रात्रि 8.30 बजे से दीप यज्ञ, संगीतमय भजन कीर्तन, ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, महाआरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर उक्त दोनों स्थानों पर भगवान श्री गोपाल कृष्ण की झूले पर झांकी बनाकर विशेष श्रृंगार कर मंदिर परिसर को सजाया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी महेश पंड्या एवं गायत्री प्रज्ञापीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजेन्द्र पोरवाल ने धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है कि होने वाले कार्यक्रमों में पधार कर पुण्यलाभ प्राप्त करें ।