श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आज श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर सजेगा फूल बंगला
देवास। जवाहर चोक जनता बैंक चौराहे के पास श्री सांवरिया सेठ मार्ग स्थित सांवरिया सेठ मंदिर को 21 क्विटल मोगरा ,चमेली ,गुलाब,जूही,ओर गेंदे के फूलो आज जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा सुसज्जित झूले में लड्डू गोपाल को झुलाया जाएगा, साथ ही माता रानी और भोले बाबा का भी आकर्षक श्रंगार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या भी होगी इस कार्यक्रम में लगभग 15 हजार भक्तो की उपस्थिति को ध्यान रखते हुवे दो डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का तथा सवालिया सेठ ओर फूल बंगले का सीधा प्रसारण होगा यह कार्यक्रम माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित होता है लेकिन इस कार्यक्रम में पूरे सनातन धर्म तथा मुस्लिम और बोहरा समाज के भी हजारो भक्त शामिल होते हैं और देर रात तक मंदिर प्रांगण में भगवान के जन्म उत्सव को मनाते हैं रात्रि 12 बजे नन्द बाबा नन्हे कृष्ण को टोकनी में सिर पर धारण किये कार्यक्रम स्थल पर आएंगे इस अवसर पर सखी संगठन की बहनों द्वारा छप्पन भोग का आकर्षक श्रंगार कर भगवान को भोग लगाया जाएगा माहेश्वरी महिला मण्डल की बहन बड़ी संख्या में आने वाली मातृ शक्ति की आगवानी करेगी माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाढ़ ,सचिव सुरेश परवाल, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू लाठी ,सचिव चेतना महेश्वरी ,सखी संगठन अध्यक्ष अमिता मालू , सचिव शशी चांडक, युवा संगठन अध्यक्ष विपिन डागा, सचिव नितिन चांडक ने भक्तों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध कर निवेदन किया कि कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर श्री सांवरिया सेठ के फूल बंगले ओर भजनों का आनंद लेने अपने मित्र मंडल सहित सपरिवार श्री सांवरिया सेठ के दरबार में पधार कर सांवरिया सेठ का आशीर्वाद प्राप्त करें।