कु. पूजा ने हाईकोर्ट सिविल जज परीक्षा में 15 वीं रेंक लाकर विजयवर्गीय समाज एवं नगर का किया नाम रोशन
सारंगपुर।(नवीन रुंडवाल) शहर के विजयवर्गीय समाज के स्व. मोहनलाल विजयवर्गीय जिन्हें हम सब दादा के नाम से जानते थे उनकी पुत्री एवं ओपी विजयवर्गीय की सुपुत्री कु. पूजा विजयवर्गीय ने मप्र हाईकोर्ट सिविल जज परीक्षा वर्ग 2 में 15 वीं रेंक के साथ उतीर्ण कर विजयवर्गीय समाज एवं शहर का नाम रोशन किया है। पूजा के चाचा कांट्रेक्टर संजय विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय शाजापुर से हा. से.की परीक्षा उतीर्ण कर पूजा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बीए एलएलबी की परीक्षा उतीर्ण की एवं प्रथम बार मे ही मप्र हाईकोर्ट सिविल जज वर्ग 2 की परीक्षा में15 वीं रेंक लाकर शहर एवं समाज का नाम रोशन किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर सुनील विजयवर्गीय, वरिष्ठ एडव्होकेट ओमप्रकाश विजयवर्गीय, हाईकोर्ट एडव्होकेट मनीष विजयवर्गीय, पत्रकार माखन विजयवर्गीय, पत्रकार अमित सक्सेना, पत्रकार अनिल सोनी ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।