संग्रहालय उज्जैन में त्रिवेणीजन्मा ष्टीमी पर ‘ललित पर्व’ का आयोजन
उज्जैन ।मध्यवप्रदेश शासन संस्कृ ति विभाग द्वारा शैव, शाक्तू और वैष्णरव भारतीय ज्ञान धाराओं से उपजी कलाओं पर एकाग्र त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व् संग्रहालय,उज्जै न में श्रीकृष्णव जन्माभष्टामी के अवसर पर 23 से 25 अगस्तड 2019 तक तीन दिवसीय श्रीकृष्णए आख्या न की कला अभिव्य क्तियों पर एकाग्र ललित पर्व समारोह का आयोजन होगा ।
तीन दिवसीय राजकीय शोक के कारण 23 अगस्तज को होने वाली प्रस्तुातियॉं, 24 और 25 अगस्तर की प्रस्तु तियों में समाहित रहेगी ।
समारोह का शुभारंभ 24 अगस्त3 2019 को सायं 7:30 बजे त्रिवेणी कला संग्रहालय, उज्जैरन में स्थित नवनिर्मित सभागार में होगा ।
मध्याप्रदेश शासन संस्कृरति विभाग द्वारा भारतीय ज्ञान धाराओं के लोक विस्तासर और समकालीनता के दृष्टिगत त्रिवेणी संग्रहालय में चित्र और शिल्पृ माध्यरमों में प्रदर्शित किया गया हैं । जिन्हेग नगरवासियों का भरपूर समर्थन प्राप्त5 हुआ हैं । नवदुर्गा के दोनों पक्षों में सिद्धा एवं महाशिवरात्रि पर्व, श्रीकृष्णन जन्माहष्ट मी पर ललित पर्व आदि समारोह इसी दृष्टि से परिकल्पित किये हैं ।
दो दिवसीय समारोह में प्रथम दिवस 24 अगस्तए 2019 को सायं 07:30 बजे भोपाल की कलाकार सुश्री नीना श्रीवास्त व एवं साथियों द्वारा ‘उपशास्त्री1य गायन’ प्रस्तु्त किया जायेगा । द्वितीय प्रस्तुीति में सुश्री पलक पटवर्धन एवं उनके साथी, उज्जै न द्वारा ‘श्रीकृष्णएज्ञानम्’ कथक समूह नृत्यस-नाटिका में प्रस्तु त की जायेगी । इसके पश्चारत अन्त में सुश्री शरन्याा चन्द्रजन एवं साथी, नई दिल्ली द्वारा ‘सर्वम् कृष्ण0मयम्’ भरतानाटयम् समूह नृत्य्-नाटिका प्रस्तुहत किया जायेगा । अंतिम दिन 25 अगस्तए को शाम 7:30 बजे इन्दौषर की कलाकार सुश्री दीपिका सिंह एवं साथी द्वारा ‘श्रीकृष्णि शरणम्’ कथक समूह नृत्य -नाटिका प्रस्तुरत की जायेगी । द्वितीय प्रस्तुाति ‘बंशीधर’-भरतनाटयम् एवं कथक समूह नृत्यण, सुश्री श्वेेता देवेन्द्रन-क्षमा मालवीय एवं साथी,भोपाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुुत किया जायेगा । अंतिम प्रस्तु ति में भुवनेश्व र उड़ीसा के कलाकार श्री विचित्रानन्द- स्वाीई एवं उनके साथी कलाकरों द्वारा ‘चक्रव्यूणह’ ओडिसी समूह नृत्य‘ की अंतिम प्रस्तु ति के साथ दो दिवसीय समारोह का समापन होगा ।