स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 जयंती के अवसर पर पुरस्कारों का वितरण।
देवास पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 जयंती शहर जिला कांग्रेस के द्वारा सुपर मार्केट स्थित उनकी प्रतिमा पर 20 अगस्त 2019 को सुबह 8 :30 बजे मनाई जाएगी। प्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहकर स्वर्गीय गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सयाजी द्वार से प्रगति एथेलेटिक्स क्लब एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित रन फार यूनिटी (दौड़ ) सयाजी द्वार से प्रारम्भ होगी । जिसका पुरस्कार का वितरण भी श्री वर्मा राजीव जी की प्रतिमा पर ही करेंगे। कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे आवश्यक रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।