जिला प्रमुख बनने पर श्री ठाकुर का किया स्वागत
उज्जैन। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उद्धव जी ठाकरे के निर्देश पर शिवसेना के मध्यप्रदेश प्रमुख ठाड़ेश्वर महावर ने धीरजसिंह ठाकुर को उज्जैन जिला प्रमुख नियुक्त किया है। श्री ठाकुर द्वारा समाजहित व राष्ट्रहित के लिए किए कार्यों को देखते हुए उन्हें पद से नवाजा गया। श्री धीरजसिंह ठाकुर की नियुक्त पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2019 को स्वागत किया। इस दौरान धीरजसिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी निवेदन है कि आपके आसपास आपको कहीं भी किसी प्रकार का भ्रष्टाचार, अन्याय या अनैतिक कृत्य होता हुआ दिखे तो आप सभी मुझे नि:संकोच बताए। मैं और मेरे कार्यकर्ता मिलकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को बाध्य करेंगे। स्वागत करने वालों में किशोर कुमावत, लक्ष्मण पटेल, बबलु गोस्वामी, संतोष विश्वकर्मा, रुपेश निम्बाहेड़ा, अनिल जी, भरत पटेल, अजय पण्ड़या, प्रभुलाल शर्मा, मोहन नागर, संजय चौहान, रूपेश ललावत आदि शामिल थे।