डीडीबी आईएफए परिवहन प्रणाली का शुभारम्भ
सारंगपुर। सोमवार को शासकीय सिविल अस्पताल सारंगपुर से डीडीबी आईएफए परिवहन प्रणाली के द्वारा आयरन कि लाल,नीली,गुलाबी गोलियां और सायरप को प्रत्येक ग्राम आरोग्य केंद्र तक वितरण कार्य का शुभारंभ एवीडी सुरेश पाटीदार को हरि झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख जलाल ऊद्दीन बीपीएम.दिपेश भावसार बीसीएम.जगदीश दांगी बीईई.ऊषा शर्मा व प्रभारी सिद्धनाथ नागर एलएचवी.उषा कुल्मी एवं मंजू शर्मा नरेंद्र सिरोलिया बद्रीलाल भीलाला लक्ष्मीनारायण सिरोलिया सुनीता सिसोदिया व क्लिंटन हेल्थ एक्सेस एनिसिऐटिव के प्रोजेक्ट कोडिनेटर फूलसिंह नागर उपस्थित थे।