मंडी व्यापारी एसोसिएशन चुनाव में सदभावना पैनल की बड़ी जीत
उज्जैन। मंडी चुनाव का आगाज़ होते ही सदभावना पैनल ने चुनावी प्रक्रिया में हो रही लेतलाली व चुनाव से जुड़े कुछ गंभीर विषयों पर मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए, तत्काल प्रभाव से मुख्य चुनाव अधिकारी ने निर्णय लिया व लिखित में सदभावना पैनल के प्रत्याशियों को निर्णय की लिखित जानकारी दी। यह हुआ निर्णय चुनाव समीती ने निर्णय लेते हुए सदभावना पैनल के प्रत्याशियों को जो जानकारी उपलब्ध करायी उसके अनुरूप अपनी गलती स्वीकार्य करते हुए बताया कि नाम के पहले सरनेम लिखने की न तो कोई परंपरा है न ही नियम है। अत: प्रत्याशी का नाम मतदाता सूची में जिस रूप में मुद्रित है, उसी रूप में मतपत्र में प्रकाशित किया जाए तथा नाम के अंत मे अपनी पहचान संबंधी संबोधन (टोपन नाम) नाम मुद्रित किये जाने के संबंध में कोई आपत्ति नहीं है अत: उसे मुद्रित किया जाए। सद्भावना पैनल के हजारीलाल मालविय, दिनेश हरभजनका व सतीश राजवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि चुनाव समिति के इस निर्णय से मंडी के सभी व्यापारियों में हर्ष है व सदभावना पैनल के सभी प्रत्याशी इसे लोकतंत्र की जीत बता रहे है।