देवास देश

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ कार्यक्रम संपन्न

  • देवास।(संदीप व्यास)विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग विश्व भर में मात्र निक्लंग मैं स्थित श्री निष्कलंकेश्वर महादेव यहा महादेव की मूर्ति अति प्राचीन मूर्ति है महादेव के नाम निष्कलंकेश्वर नाम का अर्थ है निश+कलंक अर्थात सारे कलंकों को हरने वाले यहा आने वाले सभी भक्तों के कलंक को हर लेते है महादेव मंदिर की कई अनेक पौराणिक मान्यताए है यह मंदिर देवास जिले के निक्लंग गांव में स्थित है यह मंदिर निरंजनी अखाड़ा के अंतर्गत आता है यहाँ के महंत श्री केशव पूरी जी महाराज के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी श्री निष्कलंकेश्वर महादेव में पूरे श्रावण मास चलने वाले रुद्र अभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदिर सिमिति अध्यक्ष पं भारत सिंह व्यास (कोलूखेड़ी),पंडित सुभाष अवस्थी(कोलूखेड़ी) व बड़ी संख्या में ब्राह्मणो द्वारा वैदिक विधि द्वारा उपाकर्म स्नान के पश्चात श्रावण मास के अंतिम दिन 11000 आहुति का हवन सम्पन्न हुआ यहा पूरे श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को सिमिति सदस्यों द्वारा भंडारे का आयोजन रखा जाता है व अन्य दिनों भी भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन रखा जाता है इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भंडारा प्रसादी व दर्शन लाभ लेते है पूरे साल भर मंदिर में भक्तों का ता-ता लगा रहता है