उज्जैन

स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता को बांधेंगे तिरंगा राखी

 उज्जैन। 15 अगस्त को स्वर्णिम भारत मंच के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत माता को तिरंगा राखी बांधी जाएगी। राष्ट्रवादी बहिनें इसके लिए विशेष राखी बना रही है। साथ ही दीपों से एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान देशभक्ति कार्यक्रम में टॉवर को सजाया जाएगा। स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया हमारे देश को आजादी दिलाने वाले  शहीदों  को नमन करने के लिए स्वर्णिम भारत मंच स्वतंत्रता दिवस पर आठ वर्षों से निरंतर टॉवर चौक पर देशभक्ति कार्यक्रम ‘एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तानÓ का आयोजन करता आ रहा है। इसवर्ष भी देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम किया जावेगा भारत माता को बंधेगी तिरंगा राखी
स्वर्णिम भारत मंच आजादी के इस उत्सव को दीपावली की तरह मनाएगा। इसके लिए सैंकड़ों दीपों से टॉवर चौक को सजाया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी साथ ही शहर राष्ट्र्रवादी बहिनें भारत माता को अपने हाथों से तैयार की गई तिरंगा राखी, भारतमाता के करकमलों में बाँधेगी। अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि भारतमाता को बांधे जाने वाली यह राखी शहर की कलाकार माला कोडापे, अक्षता यादव, बबीता परमार, नीलू चौहान की टीम द्वारा तैयार की जा रही है।  आओ एक दिया जलाएं…दीपावली की तरह आजादी का उल्लास मनाएं …आजादी के दिन हम सब अधिक से अधिक संख्या में टॉवर पर आकर एक दिया जलाएं देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम ‘एक दुलार देश हमारा…जिसमें शहर के कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से आजादी का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी करेंगे।