शिक्षक कांग्रेस उज्जैन की संभागीय बैठक संपन्न
उज्जैन। मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस उज्जैन की संभागीय बैठक मंगल नाथ रोड पर गार्डन में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि रामनरेश त्रिपाठी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं शिक्षक कांग्रेस के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, विधायक रामलाल मालवीय के विशेष अतिथि में संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रवक्ता शहजाद खान ने बताया कि विधायक रामलाल मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों की सभी माँगें सरकार पूरी करेगी। रामनरेश त्रिपाठी ने कहा कि सहायक शिक्षकों के पदनाम एवं अन्य माँगें जल्दी मंजूर होगी। बैठक में बैठक में सभी जिले के अध्यक्ष महामंत्री प्रदेश के पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर वीर सिंह राणा, जिला अध्यक्ष अनिल नामदेव, भगतराम कुमावत, एन.डी. वैष्णव नागेश पांडे, सुभाष शर्मा, प्रेम नारायण तिवारी, रवीन्द्र नागर, इकबाल शेख, नदीम खान, शहजाद खान, हुसैन खान, दिनेश शास्त्री, अशफाक भाई, सुनील नामदेव, कैलाश मालवीय, योगेश दसोरा, भरत शर्मा, लक्ष्मीनारायण सोनी, वीरेंद्र गुप्ता, भदौरिया जी आदि पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल नामदेव ने किया। आभार भगतराम कुमावत ने माना।