विश्व आदिवासी दिवस पर माझी समाज ने किताब-कॉपी का किया वितरण
उज्जैन। विश्व आदिवासी दिवस पर माझी समाज ने किताब-कॉपी का किया वितरण किया। दूध तलाई स्थित माझी समाज की धर्मशाला पर समाज प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में आदिवासी बच्चों को कॉपी-किताब का वितरण किया गया। इस अवसर पर खेमचंद रायकवार, शोमेश रायकवार, चिंतामण रायकवार, रामचन्द्र रायकवार, गोपाल रायकवार, जग्गू बाबा, मोहन बाथम, नरहरि जाधम, राजू रायकवार आदि उपस्थित थे। यह जानकारी वरिष्ठ प्रचार मंत्री जग्गू बाबा ने दी।