Xiaomi और रिलायंस Jio यूजर्स के लिए ये खबर काम की है!
Xiaomi ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि जल्द ही Mi TV मॉडलों में जियोसिनेमा ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा.चीनी स्मार्टफोन दिग्गज Xiaomi ने हाल फिलहाल में काफी घोषणाएं की हैं. अब कंपनी ने ये जानकारी दी है कि पॉपुलर OTT ऐप JioCinema को कंपनी की टीवी सीरीज में उपलब्ध कराया जाएगा. शाओमी ने ट्विटर पर ये जानकारी दी कि जल्द ही Mi TV सीरीज में इस पॉपुलर ऐप को उपलब्ध कराया जाएगा. यानी इस ऐप को Mi टीवी मॉडलों में उपलब्ध कराए जाने के बाद यूजर्स JioCinema को बड़ी स्क्रीन पर ऐक्सेस कर पाएंगे. कंपनी इसके लिए छोटा वीडियो टीजर जारी किया है.फिलहाल शाओमी ने अपकमिंग रिलीज को लेकर कोई और जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. आपको बता दें शाओमी ने भारतीय बाजार में ना केवल ढेरों स्मार्टफोन्स की बिक्री की है. बल्कि कुछ साल पहले ही टीवी मॉडलों की लॉन्चिंग करने के बाद इनकी भी बिक्री बड़े पैमाने पर की है. शाओमी द्वारा स्मार्ट टीवी लॉन्च किए जाने के बाद से ही Mi TV मॉडल्स भारतीयों के बीच पॉपुलर हो गए थे.आपको बता दें हाल ही में जियो ने Disney के साथ भी साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत Disney कंटेट्स जियोसिनेमा ऐप में देखें जा सकते हैं. इस साझेदारी के बाद से जियो ग्राहकों को Toy Story 3, The Jungle Book और The Lion King जैसी मूवीज का ऐक्सेस मिलेगा. जियोसिनेमा ऐप कई लोकल लैंग्वेज में कंटेंट ऑफर करता है.Mi TV मॉडल्स एंड्रॉयड सपोर्ट और Patchwall UI के साथ आते हैं. वहीं रिलायंस जियो ने सारे OTT कंटेंट्स को एक साथ लाने के लिए काफी बेहतर प्रयास किए हैं. टीवी शोज हों या मूवीज JioCinema ऐप में सारे कंटेंट्स मिलते हैं. इसी तरह रिलायंस जियो के पास लाइव टीवी के लिए Jio TV ऐप भी है, ये भी काफी पॉपुलर है. बहरहाल जियोसिनेमा ऐप की बात करें तो इसमें सब्सक्राइबर्स यहां से ऑन डिमांड कंटेंट्स देख पाते हैं.ऐसे में अब रिलायंस जियो यूजर्स के लिए Mi TV की बड़ी स्क्रीन पर ऑन डिमांड कंटेट्स को देखने को बड़ा मौका होगा. JioCinema ऐप का सपोर्ट सीधे तौर पर Mi TV में दिए जाने से यूजर्स को मिररकास्ट करने की जरूरत नहीं होगी. यूजर्स बड़ी आसानी से अपनी फेवरेट मूवी या टीवी शोज को बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे.