महाकाल मंदिर, प्रतिबंधित होने के बावजूद भी सेल्फी व्यवस्था में संलग्न इन लोगों ने नियमों की उड़ाई धज्जियां
उज्जैन।(राजेंद्र सिंह भदोरिया) विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में इन दिनों अव्यवस्थाओं का आलम है हालात यह है कि व्यवस्था में सहयोग करने वाले और व्यवस्थापको ने ही नियमों को तार-तार कर दिया है इतना ही नहीं बाबा महाकाल की तीसरी सवारी और नाग पंचमी के दौरान भी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है इसे देखने वाला कोई नहीं है और श्रद्धालु अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे हैं।
उज्जैनी में यू तो लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन आकर भूतभावन बाबा महाकाल के चरणों में सिर झुकाते हैं और यह आंकड़ा पर्व और महापर्व के दौरान बढ़ जाता है सावन मास में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश भर से तो भक्तो के आने का सिलसिला निरंतर चलता है प्रशासन हर बार महाकाल मंदिर समिति में नित नए प्रयोग करता है लेकिन कामयाब नहीं होता है वह तो बाबा महाकाल का आशीर्वाद है कि कोई बड़ी घटना –दुर्घटना नहीं होती है और तो और प्रशासन की व्यवस्था संभालने वाले नुमाइंदे ही प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सार्वजनिक तौर पर देखें गये हैं ऐसा ही नजारा नाग पंचमी के दौरान प्रशासन और पुलिस के जवानों द्वारा बैरिकेड को उंगाल्ते हुए देखा गया है।
अपनों को किया उपकृत
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति हमेशा की तरह इस बार भी नागपंचमी और सावन के अवसर पर प्रशासन ने अंधा बांटे रेवड़ी और अपने अपने को दे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अपने चहेतों को तो मात्र 15 से 20 मिनट में भूत भावन बाबा महाकाल और श्रीनाग चंद्रेश्वर महाराज के दर्शन करवा दिये वही आम श्रद्धालुओं को 8—9 घंटे की लंबी कतार में लगकर दर्शन हुए व्यवस्था से नाराज श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए और अपना आक्रोश व्यक्त किया
पुजारी परिवार के साथ श्रद्धालुओं ने ली सेल्फी
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग श्रद्धालुओं को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंधित किया हुआ है इसके चलते सिक्योरिटी और सुरक्षा संभाल रहे जवान श्रद्धालुओं के मोबाइल क्लॉकरूम में जमा करवाते हैं इसके बावजूद कहीं वीआईपी और पुजारी परिवार के लोग अपने मोबाइल अपने साथ ले जाते हैं और बाबा महाकाल के गर्भ में ज्योतिर्लिंग के साथ ही अपनी सेल्फी खींच कर वायरल कर रहे हैं ऐसा ही नजारा वर्ष में एक बार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर में भी देखने को मिला यहां भी वीआईपी श्रद्धालु पुजारी परिवार के लोगों ने मात्र 20 मिनट में सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी अपलोड की हमारे प्रतिनिधि को मिली जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर के पुजारी निर्मल गुरु जोशी की पत्नी श्रीमती नंदनी जोशी के सेल्फी भी देखने में आई है इस संदर्भ में सूचना सागर के प्रतिनिधि ने मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर को भी मामले से अवगत कराया मामले में प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी नाग पंचमी के 2 दिन बाद तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
सिर्फ आवेदन लेकर थाने ने की अपने कर्तव्य की इतिश्री
नाग पंचमी के दौरान महाकाल मंदिर पहुंची दिल्ली की प्रज्ञा भदोरिया का मोबाइल और पर्स चोोरी चला गया था और शहर की महानंदा निवासी एक व्यक्ति का भी मोबाइल चोरी हो गया था इसके साथ ही छोटी मोटी कहीं वारदातें हुई थी जिसमें जेब कटी के साथ श्रद्धालुओं का सामान भी चोरी गया था मामले में महाकाल थाने ने श्रद्धालुओं सहित अपने सामान की चोरी होने की आवेदन लेकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली और कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की मामले में महाकाल थाना थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि आवेदन लेकर मामले की जांच की जा रही है
इनका कहना है
महाकालेश्वर मंदिर में सेल्फी ले जाने की बात को लेकर साहेब प्रशासक ने बताया कि आप ने मामले से अवगत कराया है संबंधित व्यक्ति की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी
चंद्र शेखर जोशी सहायक प्रशासक श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति उज्जैन